अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या। ड्यूटी पर हाजिर न होने वाले ईएमओ का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय सिंह गौतम ने एक दिन का वेतन रोक दिया है। ब्लड बैंक में तैनात ईएमओ डा. विजय शंकर की इमरजेंसी में ड्यूटी थी। लेकिन वह नहीं पहुंचे। एसआईसी डा. अजय सिंह गौतम ने बताया कि डा. विजय शंकर की इमजेंसी में ड्यूटी थी। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। पहले भी एक दो बार ऐसा कर चुके है। जिस कारण उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...