मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। बुढाना थाना क्षेत्र की बायवाला चौकी प्रभारी ड्यूटी के दौरान सोते हुए मिले। एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। वही क्षेत्र में गश्त न करते हुए चौकी पर मिले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। देर रात एसपी देहात आदित्य बंसल बुढाना सर्कि ल में थानों व चौकि यों पर भ्रमण कर पुलिस की सक्रियता की जांच कर रहे थे। रात्रि में लगभग एक बजे एसपी देहात बुढाना थाने की बायवाला चौकी पर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज क्षेत्र में गश्त न करने के बजाय चौकी पर सोते हुए मिले। वहीं तीन पुलिसकर्मी भी चौकी पर मौजूद मिले। एसपी देहात ने मामले की जानकारी एसएसपी को देते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही की जांच रिपोर्ट एसएसपी को दी। एसएसपी संजय कुुमार वर्मा ने बताय...