बेगुसराय, मई 10 -- बेगूसराय। सीमा पर बढ़े तनाव के बाद ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को स्टेशन पर व ट्रेनों में खूब सम्मान मिल रहा है। ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंच रहे जवानों को आम रेल यात्री उन्हें हौसला बढ़ाने के साथ पानी और चाय तक पूछ रहे हैं। वंदे मातरम कह उन्हें सम्मान दे रहे हैं। इसके अलावा ट्रेनों में यात्री उन्हें अपनी सीट पर भी जगह दे रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी उन्हें ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रही है। शुक्रवार को बेगूसराय स्टेशन पर इस तरह का नजारा कई बार दिखा। शुक्रवार को आर्मी, सीआईएसएफ व एयरफोर्स की नौकरी करने वाले कई जवान ड्यूटी पर वापस जाने के क्रम में स्टेशन पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...