हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- राठ। स्वामी ब्रह्मानंद की शोभा यात्रा के लिए ड्यूटी पर लगे संविदा सफाईकर्मी अचानक सड़क पर गिर गया। साथी कर्मचारियों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सुमित ने बताया कि 55 वर्षीय चाचा मुन्ना पुत्र टुटिया नगर पालिका में संविदा सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। गुरुवार को स्वामी ब्रह्मानंद की निकल रही शोभायात्रा के लिए वह जीजीआईसी स्कूल के सामने सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्यूटी पर लगे थे। तभी अचानक गश खाकर सड़क पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें साथी कर्मचारी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर कनिष्क माहुर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे भाई मैकू और पुत्री अं...