रामपुर, फरवरी 14 -- ड्यटी के दौरान एक हेड कांस्टेबल की अचानक हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। आनन-फानन सिपाही को अन्य पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। शहजादनगर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल केहर सिंह रोज की तरह थाने परिसर में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे अचानक उनको घबराहट होने लगी और चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद आनन-फानन में अन्य पुलिस कर्मियों ने उनको उठाकर थाने के वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...