संवाददाता, अगस्त 30 -- मेरठ के दौराला में भराला-सिवाया मार्ग पर शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घर से मेरठ ड्यूटी करने पैदल जा रही महिला को जंगल में दो निर्वस्त्र युवकों ने घेर लिया और उसे पकड़कर खेत में खींचने का प्रयास किया। महिला ने चीखते हुए विरोध किया तो यहां से गुजर रही निजी स्कूल की बस के चालक-परिचालक ने बस रोक दी और मदद को दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों संग मिलकर खेतों की पैदल कांबिंग की और ड्रोन उड़ाकर आरोपियों की तलाश की। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं आए हैं और पुलिस की तीन टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं। शनिवार सुबह करीब नौ बजे भराला गांव निवासी महिला मेरठ स्थित एक शोरूम पर ड्यूटी करने जा रही थी। गांव के रास्ते पर पीछे से आए निर्वस्त्र दो युवकों ने म...