संतकबीरनगर, दिसम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में ईएनटी सर्जन के पद पर तैनात ईएनटी सर्जन डा. मनोज सिंह तीन महीने से गायब हैं। विभाग उनके पते पर कई बार पत्र भेज चुका है, लेकिन वह अस्पताल नहीं लौटे हैं। इस बारे में जिला अस्पताल प्रशासन शासन में सूचना भेज दी है। वह अस्पताल नहीं लौटे तो उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी जाएंगी। सितम्बर माह में ही ईएनटी सर्जन डा. मनोज कुमार सिंह ने ड्यूटी पर आना बंद कर दिया था। तत्कालीन सीएमएस डा. भवनाथ पांडेय को नौकरी छोड़ने की बात मौखिक कही थी, लेकिन इस बारे में लिखित कोई पत्र नहीं दिया था। जिला अस्पताल में नए निजाम के तौर पर डा. रामप्रवेश की तैनाती की बाद ईएनटी सर्जन को तीन बार पत्र लिखा गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन के किसी भी पत्र का जवाब नहीं आया। चिकित्सक डा. सिंह के ड्यूटी पर नह...