फिरोजाबाद, दिसम्बर 20 -- शिकोहाबाद। शिकोहाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को राजस्व एवं कानून व्यवस्था से जुड़ी फरियाद गूंजी। इसके साथ में पूर्ति विभाग, नगर पालिका एवं भूमि कब्जे के भी मामले आए। 58 शिकायतों में से 12 का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण कराया। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित संपूर्ण तहसील दिवस में शिकोहाबाद के नगला झील शिकोहाबाद निवासी देवेंद्र कुमार ने कहा कि चकरोड कई दिनों से अधूरा पड़ा है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। डीएम ने एसडीएम को स्थलीय जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सुदामापुरी निवासी समाजसेवी विनोद कुमार ने संयुक्त चिकित्सालय में महिला डॉक्टर की ड्यूटी निरंतर लगाने ...