देवरिया, जनवरी 26 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बैतालपुर डिपो के पास ड्यूटी पर तैनात एक सरकारी होमगार्ड से बदसूली और विरोध करने पर हाथापाई का मामला सामने आया है। घटना के दौरान एक युवक द्वारा होमगार्ड से डंडा छीनने का प्रयास भी किया गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम बैतालपुर डिपो के पास स्विप्ट कार और मैजिक वाहन के बीच हुए विवाद को शांत कराने पहुंचे होमगार्ड के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान होमगार्ड से जबरन वसूली का प्रयास किया गया और विरोध करने पर हाथापाई हुई। जाम की स्थिति बिगड़ने लगी तो मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कैमरा चलते देख उग्र युवक वहां से फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। वायरल ...