बिजनौर, दिसम्बर 6 -- ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। होमगार्ड की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के गांव बमनौला निवासी निपेन्द्र शर्मा उम्र (50 वर्ष) पुत्र धर्मवीर सिंह जो उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स में चांदपुर थाने में तैनात था। शुक्रवार को होमगार्ड निपेन्द्र नगर के चौधरी चरण सिंह चौक पर ड्यूटी पर तैनात था। बताया गया है कि होमगार्ड निपेंद्र शर्मा ड्यूटी से बाइक से नगर के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास नहर पर खड़े होकर अपने पुत्र सुधांशु शर्मा को फोन करके अपनी तबीयत खराब होने को बताया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर हालत में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी तबीयत खराब देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन गं...