जहानाबाद, जून 27 -- बिहार के जहानाबाद में एक दारोगा को एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दारोगा की पहचान राजकिशोर चौधरी के रूप में की गयी है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दिया गया है। मामला घोषी थाना का है। इस गिरफ्तारी से जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी दारोगा को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। दरअसल 26 जून को एसपी विनीत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि घोषी थाने में तैनात दारोगा राजकिशोर चौधरी नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे हैं और आम जनों के साथ अपने सहयोगी पुलिस वालों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी विनीत कुमार ने तुरंत घोषी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2) संजीव कुमार को जांच का आदेश दिया। जांच के लिए थाना पहुंचने पर दारोगा राजकिशोर चौधरी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें...