जहानाबाद, सितम्बर 27 -- रतनी, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी पुलिस अवर निरीक्षक का शव गांव में आते ही गांव में मातम पसर गया। मालूम हो कि सलेमपुर गांव निवासी अंजनी कुमार बांका जिले के सोरे थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। जहां शुक्रवार की शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई उसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्थानीय मुखिया नवीन कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले वे घर आये हुए थे दो दिन पहले ही घर से वे ड्यूटी पर गए थे। जहां से आज सुबह उनकी मौत की खबर हम लोगों को मिली है इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया वहीं परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। वह बहुत ही नेक दिल इंसान थे गांव में आने के बाद सबसे मिलना जुलना उनका फितरत में था हर कोई उन...