शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- निगोही में बुधवार सुबह अर्जुनपुर रेलवे फटकिया के पास हादसा हो गया। ड्यूटी पर जाने के लिए निकले होमगार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के भटपुरा मिश्र गांव निवासी वीरेंद्र द्रपाल सिंह की उम्र तकरीबन 56 साल थी। वह शहर की चौक कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। होमगार्ड प्रतिदिन सुबह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकलते थे। बुधवार की सुबह भी होमगार्ड घर से ड्यूटी पर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। जैसे ही वह अर्जुनपुर फटकिया के पास पहुंचे। बताया गया है कि इसी दौरान जिला पीलीभीत से शाहजहांपुर की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पह...