पीलीभीत, मई 29 -- घर से ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान को हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत को गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर हेमपुरा निवासी रघुनाथ प्रसाद पुत्र कन्हईलाल बिलसंडा थाने में पीआरडी ड्यूटी के लिये सुबह घर से निकला। ईटगाव में तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...