औरैया, सितम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। औरैया कोतवाली में दिबियापुर रोड पर भोले शंकर मंदिर के सामने शुक्रवार भोर ड्यूटी पर जा रहे अपर पुलिस अधीक्षक के गनर की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार गनर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल जवान को पहले 50 सैया अस्पताल ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार निवासी अनंतगड़ी नवजोत, जनपद मथुरा के रूप में हुई है। वह एएसपी का गनर था। हादसा उस समय हुआ जब वह ड्यूटी पर जा रहा था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ...