बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि एसआईआर कार्य में लगे सभी शिक्षामित्र, शिक्षकों व कर्मचारियों का सहयोग करें। चाहे उनकी ड्यूटी न भी लगाई गई हो। कार्य की अधिकता के कारण तमाम साथी मानसिक रूप से परेशान हैं। इसलिए सभी के सहयोग की जरूरत है। इससे दबाव कम होगा और कार्य भी जल्दी पूरा होगा। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि जो समस्याएं उनके सामने आ रही हैं संगठन को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। कार्य की अधिकता को देखते हुए हम सभी सहयोग कर रहे हैं। श्री पाठक ने कहा कि इसमें राजनीतिक दलों के सदस्यों, ग्राम पंचायत के जागरूक नागरिकों को भी आगे आना चाहिए। संगठन ने अधिकारियों से मांग किया कि विभागीय स्तर पर लंबित चयन वेतनमा...