आगरा, दिसम्बर 6 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में ड्यूटी जा रहे युवक से बाइक सवार युवक मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित हल्ला मचाता रह गया। आरोपित तेज रफ्तार में बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित आदित्य जोशी निवासी सेक्टर पांच की तहरीर पर जगदीशपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी चैक खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि घटना एक दिसंबर की है। वह क्लिनिक पर ड्यटी के लिए निकले थे। जैसे ही वह सेक्टर-6 की गली में पहुंचे, पीछे से आई केटीएम बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक झटके में उनका मोबाइल छीन लिया और तेज रफ्तार से फरार हो गए। घटना से घबराए आदित्य ने पहले घर पर जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में उन्होंने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें वारदात साफ-साफ कैद मिली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश ...