धनबाद, अगस्त 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में कार्यरत कर्मी रामाधार कुम्हार की मौत गुरुवार को केन्द्रीय अस्पताल धनबाद में इलाज के दौरान हो गई। बताया जाता है कि सुबह डियूटी जाने के क्रम में क्वाटर में ही अचानक तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए धनबाद केंद्रीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने इलाज के क्रम में उन्हें मृत घोषित कर दिया। संयुक्त मोर्चा के सदस्यों व परिजनों ने शव को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष रखकर नियोजन व मुआवजे की मांग करने लगे। करीब एक घंटा के बाद क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में प्रबंधन के साथ विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। जिसमें मृत कर्मी के पुत्र पियुष राज पंडित को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। प्रबंधन ने कहा कि आवश्यक कागजात क...