पटना, दिसम्बर 17 -- कंकड़बाग थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास स्थित जगनपुरा मोड़ के पास बुधवार की सुबह नगर निगम का हाइवा ने एक युवती को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी पंकज सिन्हा की पुत्री हिना राज (30) थी। स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया और हाइवा को रोक दिया। इससे पहले कि लोग चालक को पकड़ते वह भाग निकला। घटना बुधवार की सुबह 10 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने बाद बाइपास याातयात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हाइवा को भी जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हिना राज अनीसाबाद के पास स्थित एक वाहन शोरूम में काम करती थी। प्रतिदिन रैपिडो बाइक से शोरूम जाती थी। बुधवार की सुबह भी वह रैपिडो बाइक से ड्यूटी जा रही थी। इसी दौरा...