आरा, दिसम्बर 5 -- -आरा स्टेशन के पश्चिम साइड स्थित अप लाइन पर घटना -बक्सर के रघुनाथपुर से आरा आने के दौरान हुआ हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के पश्चिम साइड स्थित अपलाइन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन से गिरने से बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृत कर्मचारी बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के खोचारियांव टोला निवासी बृजा यादव के 51 वर्षीय पुत्र भोला यादव थे। वह आरा के चंदवा मोड़ स्थित साउथ पावर ग्रिड में कार्यरत थे। उनके बेटे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह आरा में किराए का मकान लेकर रहते थे और ड्यूटी करते थे। गुरुवार को छुट्टी होने के बाद वे अपने गांव चले गये थे। शुक्रवार की सुबह वे रघुनाथपुर स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर ड्यूटी पर आरा रहा रहे थे। उसी दौरान आरा स्टेशन के पश्चिम साइड वह...