मेरठ, सितम्बर 21 -- मुंडाली क्षेत्र के गांव अजराड़ा में ड्यूटी पर जाते समय होमगार्ड पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। घटना शनिवार सुबह गांव के बाहर संपर्क मार्ग पर हुई। होमगार्ड दिलशाद का आरोप है कि गांव के मुशव्वर, आमिर, जीशान, अबुबकर, कलाम तथा अबुजर ने घेरकर उन पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मेडिकल भेजा और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि दो दिन पहले आरोपियों से कहासुनी हुई थी लोगों ने समझौता करा दिया था। आरोपी भुगत लेने की धमकी देते हुए गए थे। उसी समय जान को खतरा बताते हुए मुंडाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। बावजूद इसके पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया। दबंगों ने खुलेआम उस पर हमला कर दिया। मुंडाली थाने के कार्यवाहक प्रभारी ओमपाल सिंह ने ...