गोपालगंज, अगस्त 7 -- विजयीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के चौकीदार जनार्दन यादव को ड्यूटी जाते समय अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे कैथवलिया ब्रह्मस्थान रोड पर हुई। टक्कर की आवाज और घायल की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चौकीदार को सीएचसी अस्पताल भिजवाया। जहां से उन्हें गंभीर चोटों के कारण देवरिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चौकीदार के सिर में गहरी चोट है और उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...