अमरोहा, दिसम्बर 31 -- जोया, संवाददाता। संदिग्ध हालत में होमगार्ड महावीर की मौत हो गई। मंगलवार सुबह शव डिडौली क्षेत्र में बुढ़नपुर के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। वह ड्यूटी पर जाने की बात कहकर वर्दी में घर से निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों की ओर से फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां निवासी महावीर होमगार्ड थे। उनके परिवार में पत्नी प्रेमवती के अलावा एक बेटा धर्मेंद्र सिंह है। महावीर सिंह की ड्यूटी रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी में स्थित प्रथमा बैंक की सुरक्षा में चल रही थी। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह वर्दी पहन ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसी ब...