मुंगेर, दिसम्बर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेल ड्यूटी के दौरान भी ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए), जमालपुर शाखा के कार्यकर्ताओं का 48 घंटें का सामूहिक उपवास बुधवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन की उपवास भी जमालपुर स्टेशन के क्रू लॉबी परिसर के समक्ष किया गया, तथा अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर डटे रहे। एक कार्यकर्ता ड्यूटी पर जाता तो दूसरा उपवास स्थल पर बैठकर आंदोलन को तेज करता। यह सिलसिला मंगलवार की सुबह 11 बजे से जारी है। दूसरे सामूहिक उपवास स्थल का नेतृत्व करते हुए शाखा सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि हमारी मांगों को बेशक, रेलवे अनदेखी कर रही है, बाजवूद गांधी जी के अहिंशात्मक आंदोलन के तहत हमलोग सामूहिक उपवास पर बैठे हैं। इससे ट्रेनों के परिचालन में किसी भी तरह की खलल उत्पन्न नहीं हो रही है। जिनका जहां ड्यूटि है, वो उपवास में र...