बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। राजकीय पशु चिकित्सालय परसरामपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव पर ड्यूटी के दौरान निजी प्रैक्टिस के नाम पर पशु पालकों से धन उगाही का गंभीर आरोप लगा है। क्षेत्र के एक पशुपालक की भैंस का इलाज करने उसके घर पहुंचे चिकित्साधिकारी ने इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल ली। पशुपालक ने अब आला अधिकारियों से मामले की जांच कराने की गुहार लगाई है। चिकित्साधिकारी का कहना है कि जब किसी पशु की हालत ज्यादा खराब होती है तो ड्यूटी टाइम में ही हमें विजिट पर जाना पड़ता है और उसका चार्ज हम पशुपालक से लेते हैं। परसरामपुर क्षेत्र के रहने वाले बगेदू प्रसाद का कहना है कि उनकी भैंस (पड़िया) ने अचानक चारा खाना छोड़ दिया। उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दिया।...