आरा, दिसम्बर 30 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाने में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए एक चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष ईशानी सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार चौकीदार राजेश यादव गुंडी गांव का निवासी है। संदेह के आधार पर जब उसका ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण कराया गया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे तत्काल हिरासत में लेते हुए बिहार राज्य मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही कर्तव्यहीनता को लेकर विभागीय स्तर पर अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पड़रिया खेल मैदान में मारपीट, दो गिरफ्तार बड़हरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया खेल...