मथुरा, अक्टूबर 8 -- ड्यूटी के दौरान पाली खेडा क्षेत्र स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के कमरे में वर्दी में ताश पत्ते खेलने के मामले में एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर किया है। वहीं होमगार्ड के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी। बताते चलें कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर 43 सैंकेड का एक वीडियो वाइरल हुआ था। इसमें पीआरवी कर्मी दो कांस्टेबल व एक होमगार्ड मगोर्रा के पालीखेड़ा क्षेत्र स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के कमरे में ताश खेलते दिख रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मी वर्दी में थे। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रथमदृष्टया अनुशासनहीनता मानते हुए पीआरवी पर तैनात आरक्षी बृजेश कुमार, अरविंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दु...