मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहमदपुर थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में नाइट गार्ड के ड्यूटी के लिए निकला गार्ड लापता हो गया। परिजनों का कहना है कि गार्ड श्रीराम झा शनिवार शाम ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला, लेकिन न ही वह ड्यूटी पर पहुंचा न ही घर लौटा। उसकी पत्नी अरुण देवी ने इस मामले में काजी मोहमदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह शाम ड्यूटी के लिए निकले थे, इसके बाद वह घर नहीं लौटे। खोजबीन करने पर पता चला कि वह रात को भी ड्यूटी के लिए नहीं आए थे। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ पड़ाव पोखर रोड में किराए के मकान में रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...