सीवान, जून 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। ट्रेनों के संरक्षित, समयबद्ध संचालन व परिचालनिक सुगमता को लेकर शुक्रवार को एडीआरएम वाराणसी (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह अपने स्वचालित निरीक्षण यान से भटनी-सीवान व सीवान-थावे रेलखण्ड का विन्डो निरीक्षण किया। इस दौरान जंक्शन के गार्ड, लोको पायलट रनिंग रुम का भी गहन निरीक्षण किया। गार्ड व लोको पायलट रनिंग रूम में दी जाने वाली सुख-सुविधाओं को लेकर कर्मचारियों से बात की और संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के उपरान्त गार्ड एवं लोकोपायलट को लम्बी यात्रा करने के बाद आवश्यक विश्राम प्राप्त करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर कर अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया। रनिंग रूम में लोको पायलट के ड्यूटी घंटे, विश्राम घंटे, असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन की उपलब्धता, मैनूअल स...