प्रयागराज, अप्रैल 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिकंदरा स्थित गाजी मियां दरगाह पर कुछ लोगों द्वारा भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी करने की घटना के बाद पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने सिकंदरा चौकी प्रभारी रवि कुमार कटिहार और कांस्टेबल अंशु कुमार व सुनील यादव निलंबित कर दिया है। उधर, पुलिस ने भगवा फहराने के आरोप में चार नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मुख्य आरोपी मानवेंद्र सिंह को फूलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। गाजी मियां दरगाह पर रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने मुख्य गेट पर चढ़कर भगवा लहराते हुए नारेबाजी की थी। साथ ही गाजी मियां को आक्रांता बताते हुए दरगाह को हटवाने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने...