मैनपुरी, मई 8 -- कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को किशनी थाने में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने पुलिसकर्मियों, पीआरडी जवानों, होमगार्ड व चौकीदारों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने व गांव के गंभीर मामलों की सूचना समय से थाने पर देने के निर्देश दिए। कहा कि कानून व्यवस्था सभी के संयुक्त जिम्मेदारी से मजबूत रहती है। थाने से जुड़े हर कर्मचारी को अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किसी गांव में मंदिर या मस्जिद पर बिना अनुमति के निर्माण हो रहा है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। चौकीदार गांव में किसी से झगड़ा न करें गोपनीय रूप से थाने पर आकर बताएं। बसैत के चंदरपुर गांव में ऊसर भूमि का विवाद व चितायन के नगरिया गांव में डा. आंबेडकर की मूर्ति रखने की सूचना संबंधित चौकीदारों ...