कटिहार, अगस्त 28 -- मनिहारी। नगर पंचायत वार्ड चार सब्जी टोला निवासी 55 वर्षीय होमगार्ड जवान मोहम्मद शमीद का बुधवार को असामयिक निधन हो गया है। स्वर्गीय शमीद 1988 से होमगार्ड सेवा में कार्यरत थे। उनकी सेवानिवृत्ति 2029 मे होने वाला था। कटिहार सेंट्रल बैंक मे ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सहयोगियो ने आनन फानन मे होमगार्ड जवान को उठाकर अनुमंडल अस्पताल ले जाने लगे । अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा मोहम्मद जफर बीटेक पास कर नौकरी की तलाश में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...