गौरीगंज, अप्रैल 3 -- अमेठी। गौरीगंज तहसील में तैनात एक होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान राज किशोर के रूप में हुई है, जो बुधवार रात अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम के आवास पर ड्यूटी कर रहा था। सुबह एसडीएम के ड्राइवर और साथी होमगार्ड शिव शरण ने उसे कमरे में मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना मिलने पर बीओ होमगार्ड जितेंद्र प्रताप यादव ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस से अनुरोध किया। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी मौत की वजह:पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच ज...