पूर्णिया, अप्रैल 8 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के गणेशपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 38 पर पदस्थापित 45 वर्षीय सेविका संगीता कुमारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे बीते रविवार की सुबह करीब 10 बजे आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को पढ़ा रही थी। इसकी जानकारी सीडीपीओ अमृता वर्मा ने दी। घटना की सूचना पर केनगर की सेविका सारिका, यूनियन संघ अध्यक्ष रीना कुमारी, उपाध्यक्ष नाहिद प्रवीण, समाजसेवी विपिन यादव, अनवर आलम, मंजर आलम मृतका के परिजनों से मिले और सांत्वना दिया। सेविका की मौत पर पीड़ित परिजनों को सरकारी नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...