अमरोहा, जुलाई 6 -- डीआईजी मुनीराज जी ने शनिवार शाम कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी की। ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि आगामी 11 जुलाई से सावन कांवड़ यात्रा शुरू होगी। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। शनिवार शाम डीआईजी मुनीराज जी ने यहां पहुंचकर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर गजरौला में कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चैक करने का निर्देश देने के साथ ही सतर्कता बरतने की बात कही। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया। यात्रा के दौरान कांवड़ियों से संपर्क कर उनकी समस्य...