रामगढ़, नवम्बर 18 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल बरका-सयाल के सौंदा डी-सेंट्रल सौंदा परियोजना में रात्रि पाली की ड्यूटी के दौरान हेड सिक्यूरिटी गार्ड महेश (57 वर्ष) की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के तकरीबन तीन बजे की है। सेंट्रल सौंदा निवासी हेड सिक्यूरिटी गार्ड महेश परियोजना के वर्कशॉप में ड्यूटी कर रहे थे। सहकर्मियों के मुताबिक वे कुर्सी पर बैठे हुए थे। अचानक उनका ध्यान गया कि उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही। अनिष्ट की आशंका से वे महेश को तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर हेड सिक्यूरिटी गार्ड महेश के ड्यूटी में मौत होने की सूचना प्रक्षेत्र में आग की तरह फैल गई। विभिन्न श्रमिक संगठन के लोग भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद आश्रित को नौकरी देने के सव...