रामगढ़, जून 11 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय कर्मशाला नया नगर बरकाकाना में ड्यूटी के दौरान एक कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने और इलाज के दौरान मौत का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। घुटूवा बस्ती निवासी 55 वर्षीय परमेश्वर राम रिगर ग्रेड थर्ड कैटेगरी के मजदूर थे। वे कर्मशाला के फाउंड्री शॉप में कार्यरत थे। 6 जून की सुबह ड्यूटी के दौरान बुश की चिपिंग करने के क्रम में परमेश्वर राम चक्कर खाकर गिर गए। सहकर्मियों ने तत्काल उन्हें उठाया और बरकाकाना सीसीएल अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सीसीएल अस्पताल नई सराय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैमफोर्ड अस्पताल रांची भेज दिया। जहां सीसीएल कर्मी का ब्रेन का ऑपरेशन हुआ। इलाज के दौरान सोमवार रात 8 बजे ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई...