आदित्यपुर, सितम्बर 27 -- आदित्यपुर। दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में उपायुक्त- सह- जिला दण्डाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को पर्व के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने और झारखंड हाईकोर्ट द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने के संबंध में ब्रीफ किया। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान प्रतिनियुक्त अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने- अपने स्थल पर पूर्ण सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ तैनात रहें। सोशल मीडिया पर पैन...