अमरोहा, दिसम्बर 31 -- हसनपुर, संवाददाता। शराब के नशे में धुत होकर बीएलओ ड्यूटी स्थल पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि गंगेश्वरी विकास खंड के गांव खेलिया खालसा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक की ड्यूटी बीएलओ के रूप में ढवारसी स्थित प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगी है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को बीएलओ शराब पीकर ड्यूटी करने इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंच गया। ग्रामीणों ने उसे झूमते हुए देखा तो विरोध किया। गांव के कई लोगों का कहना है कि जब वह मतदाता सूची से संबंधित कार्य के लिए बीएलओ के पास पहुंचे तो उन्हें उसके शराब पीने की जानकारी हुई। ग्रामीण...