अमरोहा, सितम्बर 8 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर में ड्यूटी के दौरान महिला सफाई कर्मी से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। विरोध करने पर आरोपी ने नाली में गिराकर मारपीट की। राहगीरों की भीड़ जुटती देख आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। यहां रहने वाली एक महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। परिवार की आजीविका चलाने के लिए वह नगर पालिका अमरोहा में बतौर ठेका सफाई कर्मी नौकरी करती है। वर्तमान में ड्यूटी मोहल्ला पीरगढ़ ( पुराना रोडवेज) पर चल रही है। महिला सफाईकर्मी का आरोप है कि मोहल्ला पुष्कर नगर का रहने वाला युवक रजत पति की मृत्यु के बाद से ही उस पर बुरी नजर रखता है। यह घटना एक सितंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। महिला सफाईकर्मी ...