गुमला, मई 17 -- गुमला, प्रतिनिधि। मंडल कारागार गुमला में ड्यूटी के दौरान शुक्रवार रात एक जवान की अचानक गिरने से मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान 45 वर्षीय मोहन महली के रूप में हुई है। जो लोहरदगा जिले के रहने वाले थे,और वर्तमान में जिला बल में कार्यरत होकर मंडल कारागार गुमला में तैनात थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब 7.40 बजे ड्यूटी के दौरान मोहन महली अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद सहकर्मियों की मदद से उसे गुमला सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दिवंगत जवान के शव को त सदर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जवान की अचानक हुई मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...