मुंगेर, जनवरी 9 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। गंगटा पंचायत अंतर्गत औरैया गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहायक उप निरीक्षक 55 वर्षीय बाबूलाल मरांडी का कोलकाता में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बाबूलाल मरांडी बीएसएफ की 77 वीं बटालियन में पदस्थापित थे और वर्तमान में कोलकाता स्थित टैगोर विला मुख्यालय में तैनात थे। मंगलवार की शाम ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक पेट दर्द और सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव औरैया लाया गया। शव गांव आते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। जवान के ...