बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। शहर कोतवाली थानांतर्गत पचपेड़िया रोड पर यातायात की डयूटी के दौरान एक होमगार्ड की तबीयत बिगड़ी। सीने में दर्द उठने की सूचना पर पहुंचे साथी होमगार्ड के साथ बाइक से घर के लिए निकले। लेकिन रास्ते में ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और विशुनपुरवा के पास पहुंचते ही उन्होंने साथी को बाइक रोकने को कहा। लेकिन तब तक बाइक से वह नीचे सड़क पर गिर गए और मौके पर पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी साथी ने मृतक के गांव के प्रधान तपानाथ पांडेय को दी। सूचना पर ग्राम प्रधान के साथ मृतक के पिता योगेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी व भाई विशुनपुरवा पहुंचे, शव को लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...