रामगढ़, नवम्बर 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना में सोमवार को सुबह में लगभग 5 बजे शॉवेल ऑपरेटर मनोज मुर्मू ड्यूटी के दौरान घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए गिद्दी अस्पताल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नई सराए अस्पताल और फिर वहां से डॉक्टर ने सीसीएल के गांधी नगर अस्पताल रांची रेफर कर दिया है। घायल सीसीएल कर्मी ऑपरेटर ने बताया सोमवार को वह सुबह में लगभग 5 बजे ड्यूटी में था, तभी शॉवेल का हाइड्रोलिक पाइप फट गया। जिसके हवा से उड़कर पत्थर शॉवेल के केबिन का सीसा से जा लगा और सीसा टूटने से ऑपरेटर के सर में मामूली चोट लगी है। पर उसे ईएंडटी के डॉक्टर से चेकअप के लिए सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...