नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शालीमार बाग इलाके में ड्यूटी के दौरान ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक कांस्टेबल की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय विक्रम मूलरूप से राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले के रहने वाले थे। वह 2018 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे और तीन माह पहले ही पीसीआर से अशोक विहार सर्कल में तैनाती हुई थी। शनिवार सुबह कांस्टेबल विक्रम एवं अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी शालीमार बाग से आजादपुर की तरफ जाने वालेफ्लाईओवर पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान विक्रम सड़क पार कर रहा था और तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। साथी कांस्टेबल नीरज और अन्य ने घायल को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई...