मोतिहारी, अगस्त 27 -- मोतिहारी, निसं। ओडी व गश्ती में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर लगातार हो रही है कार्रवाई। रात्रि चेकिंग के दौरान गायब मिले एक दारोगा और दो जमादार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित किया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में जय बजरंग थाना के दारोगा राजीव कुमार, जमादार अली अशरफ तथा बिजधरी थाना के जमादार दीनदयाल दास शामिल हैं। निलंबित किये गए अधिकारियों का एक सप्ताह का वेतन भी काटा गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार वरीय पदाधिकारियों डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा रात्रि चेकिंग की जा रही है। केसरिया अंचल निरीक्षक नीरज पासवान ने सोमवार की रात्रि चेकिंग के दौरान जय बजरंग थाना के ओडी पदाधिकारी दारोगा राजीव कुमार व गश्ती पदाधिकारी जमादार अली असरफ ड्यूटी पर उपस्थित न...