किशनगंज, सितम्बर 28 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दुर्गा पूजा-2025 02 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। 29 सितंबर (सोमवार) को सप्तमी तिथि को पट खुलने के उपरान्त मां दुर्गा के दर्शन हेतु प्रत्येक पंडाल तथा दुर्गा-पूजन स्थलों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। 30 सितंबर (मंगलवार) को महाअष्टमी, 01 अक्टूबर (बुधवार) को महानवमी को हवन सम्पन्न होगा तथा 2 अक्टूबर (गुरुवार) को विजयादशमी मनाई जाएगी। इसके उपरान्त 03 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। आगामी दुर्गा पूजा-2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक विशेष ब्रीफिंग आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अ...