धनबाद, जुलाई 15 -- बरोरा। बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी में ईपी फिटर पद पर कार्यरत भीम महतो (56) की मौत सोमवार की सुबह रीजनल अस्पताल डूमरा में इलाज के दौरान हो गई। 12 जुलाई को ड्यूटी के दौरान उनका अचानक तबीयत बिगड़ गया था। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मौत की खबर मिलते ही यूनियन प्रतिनिधियों के साथ परिजन मृतक के शव को लेकर सोमवार की सुबह 9 बजे बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और यहां शव रख मृतक के आश्रित पुत्र नेमचंद महतो को स्थायी नियोजन और मुआवजा देने की मांग करने लगे। दोपहर 11 बजे स्थानीय प्रबंधन ने मृतक के परिजनों एवं यूनियन के संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने मृतक के आश्रित पुत्र नेमचंद महतो को दामोदा कोलियरी में प्रोविजनल (अस्थायी) नियोजन देने की सहम...