बाराबंकी, अगस्त 14 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुरवा मजरे बुढ़ाना गांव निवासी उमा शंकर वर्मा की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उमा शंकर मुख्यमंत्री आवास कंपनी में तैनात थे। उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक थी। मंगलवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर सहकर्मी उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...