देवघर, अक्टूबर 18 -- देवघर। सदर अस्पताल के प्रयोगशाला कक्ष प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने नगर थाना में आवेदन देकर मारपीट, गाली-ग्लौज, वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का दबाव और छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। मनोज कुमार मिश्र ने शिकायत में कहा है कि 15 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से प्रयोगशाला के निबंधन कक्ष में ड्यूटी पर थे और आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। करीब 9:20 बजे एक पुरुष मरीज भर्ती कराने आया। जब दस्तावेज़ (राशन कार्ड/आधार) या निर्धारित सरकारी शुल्क देने कहा गया, तो कुछ समय के लिए चला गया। उसके लगभग पांच मिनट बाद वही व्यक्ति एक महिला के साथ लौटकर मोबाइल से कक्ष प्रभारी और कतारबद्ध मरीजों की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा और कागज में लिखवा कर कुछ देने के लिए दबाव बनाने लगा। मनोज द्वारा वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क तथा विभागीय...